स्कूल रू-आर -2025 अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
गोड्डा अंगभारत:- शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2025 (Back to School Campaign) विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर, अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा श्री आलोक वरण केसरी,जिला भू -अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री श्रवण राम ,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों को विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। साथ ही सभी बच्चों को पुनः विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित रूप से शिक्षा प्रदान कराना है। इसी उद्देश्य से जिला स्तर पर “स्कूल रुआर, 2025’ (Back to School Campaign) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह अभियान दिनांक 21.04.2025 से 10.05.2025 तक विद्यालय स्तर पर संचालित किया जा रहा है।आगे उन्होंने कहा कि बच्चों को वापस विद्यालय लाने हेतु सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतितिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी को बेहतर भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। सभी मिलकर प्रवासी बच्चों एवं स्कूल से बाहर रह गए (ड्रॉप आउट) बच्चों के अभिभावकों से मिलने और जागरूक करने का प्रयास करें। सुनिश्चित किया जाए कि एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित ना रहे और 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन हो एवं वे अपनी शिक्षा पूरी कर सके। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि स्कूल रू-आर 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत जिला, प्रखंड, पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अभिभावकों को जागरूक किया जा सके और वे स्वयं अपने बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित हों।कार्यशाला के उपरांत उपायुक्त के द्वारा उक्त अभियान के शत प्रतिशत प्रचार-प्रसार हेतु स्कूल रु-आर-2025 शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीईईओ ,एडीपीओ, एपीओ ,बीपीओ, सीआरपी ,बीआरपी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।