खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर जिलाधिकारी ने प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी
भागलपुर, अंग भारत | भागलपुर के समाहरणालय परिसर से रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया।आपको बता दे कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 14 मई तक किया जाएगा। इसके तहत जिले में विभिन्न जगहों पर प्रचार अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा दिया जा सके। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी युवाओं से अपील किया है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जिले का नाम रोशन करें।