फुल्लीडुमर/बांका/अंगभारत| प्रखंड के खेसर प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान पर चल रहे केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को असरगंज टीम ने जीत लिया। असरगंज टीम ने तारापुर टीम को फाइनल मुकाबले में 117 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। विजेता टीम को कमेटी की ओर से कृष्णा टीवीएस शोरूम के प्रोपराइटर अनुज कुमार ने मार्शल अकादमी के निदेशक सह प्राचार्य आचार्य रघुनंदन शास्त्री, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू सिंह, प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश ने संयुक्त रूप से 45 हजार रुपए का चेक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि उपविजेता तारापुर की टीम को राजू सिंह, शास्त्री जी, कुणाल भगत, प्रसेनजीत कुमार, सुमन बिहारी, पप्पू पासवान, चंदन साह आदि ने एक साथ 25 हजार के चेक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आचार्य श्री शास्त्री, पूर्व जिप सदस्य ,प्रमुख ने जीवन में खेल के महत्व तथा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के खेलकूद के क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज के लिए विजेता टीम के शाहबाज तथा सुमन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व इस चिलचिलाती धूप में टॉस जीतकर तारापुर की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जहां बल्लेबाजी करने उतरी मुंगेर, असरगंज की टीम ने 14-14 ओवर के मैच में विपक्षी टीम के समक्ष जीत के लिये 241 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तारापुर की टीम 113 रनों पर ही सिमट गई। फाइनल मैच के निर्णायक विक्रम कुमार, प्रिया रंजन, चंचल किशन, विवेक भारती ने बारी-बारी से की। स्कोरिंग ऋतिक कुमार ने एवं कमेंट्री सुमन सौरभ एवं चंचल किशन ने की। टूर्नामेंट को सफल बनाने में विवेक भारती, नितिन मिलन, चिक्कू सिंह, ऋतिक कुमार, रोशन शिवांश, प्रियंक, साहिल, सम्राट सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग किया।