हलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला गया 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा
पटना,अंग भारत | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार काे बिहार के मुंगेर जिले में मुंगेर विजय चौक प्रबंध समिति और मुंगेर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया और आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार काे बिहार के मुंगेर जिले में मुंगेर विजय चौक प्रबंध समिति और मुंगेर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया और आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ।यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया।यात्रा की शुरुआत बेकापुर स्थित विजय चौक से हुई। इसके बाद यात्रा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चौक, बाजा पट्टी, मुख्य बाजार, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक और लोहा पट्टी होते हुए पुनः विजय चौक पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा।यात्रा के समापन पर उपस्थित लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार से आतंक के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।