आयुक्त ने नीरा का किया निरीक्षण
मोतिहारी,अंग भारत| चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड के दक्षिणी सुगाव पंचायत के सुगाव डीह धांगड़ टोली में बाद बिहार राज्य के तिरहुत प्रमंडल के मद्य निषेध उपायुक्त विकास सिन्हा के द्वारा दौरा किया गया और जीविका द्वारा संचालित जीवन जीविका नीरा उत्पादक समूह के बिक्री सह संग्रह काउंटर का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर उनके द्वारा नीरा उत्पादन से जुड़े जीविका दीदी ओर ताड़ छेवक सदस्य एवं जीविका के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई जिसमें भारत जीविका महिला संगठन से जुड़ी हुई जीविका एवं अन्य कैडर भी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जीवन जीविका नीरा उत्पादक समूह के सदस्यों और पेड़ से नीरा निकालने वाले दर्ज़नो सदस्यों को नीरा उत्पादन एवं इसके बिक्री के तमाम विधि और प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। नीरा बिक्री के लाइसेंस सहित नीरा सम्बन्धी अनेक सरकारी सुविधाओं के बारे में मार्गदर्शन किया गया।साथ ही समूह की दीदियों और ताड़ छेवक सदस्यों के जिज्ञासाओं और सवालो का जबाब दिया।इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान द्वारा जिले में नीरा उत्पादन सह बिक्री के वर्तमान स्तिथि से आयुक्त को अवगत कराया गया। जिले में नीरा व्यवसाय से जुड़े सभी सदस्यों को नीरा उत्पादन से लाभ और इसके लिए मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी को विस्तृत रूप से बताया गया | जीविका के प्रशिक्षण प्रबंधक कृष्ण रंजन कुमार के द्वारा नीरा के विशेषता और उसके औषधीय गुण के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को जानकारी दी।इस अवसर पर जिले के मद्य निषेध अधीक्षक नीरज कुमार सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय जीविका कर्मी एवं जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।