जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित मामले का हुआ निपटारा
धोरैया, अंगभारत| शनिवार को धोरैया एवं धनकुंड थाना में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर सीओ काजल कुमारी की अध्यक्षता में दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में भूमि विभाग से संबंधित धोरैया थाना में दो एवं धनकुंड थाना में तीन नए आवेदन प्राप्त हुए। धोरैया थाना में एक लंबित एवं एक नए मामले का निष्पादन किया गया जबकि धनकुंड थाना में भी एक नए मामले का निष्पादन किया गया। शेष बचे मामले पर सुनवाई करते हुए सीओ ने संबंधित कर्मचारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।