थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से आठ वारंटी गिरफ्तार, जेल
धोरैया/बांका अंगभारत| धनकुंड पुलिस ने वारंटी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर अलग-अलग जगह से आठ वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया। रविवार की सुबह जानकारी देते हुए धनकुंड थाना अध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी धनकुंड निवासी विजय यादव, श्याम मेहतर एवं कमलेश कुमार, दिलावरचक गांव निवासी प्रमोद महतो, भतुआचक निवासी अक्षय कुमार, अमित कुमार एवं मनोज मंडल जबकि इसी थाना क्षेत्र के धगंरसा निवासी लखीकांत राय को गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि वारंटी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।