भागलपुर

नाले में गिरकर युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

भागलपुर,अंग भारत |  जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शहजादा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शहजादा बीते शाम घर का सामान लाने के लिए निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रात भर उसे तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब नाले में शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान होने के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।शहजादा की पत्नी बीबी अफसाना ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कल शाम बरारी थाना पुलिस इलाके में शराबियों की धरपकड़ के लिए आई थी। पुलिस को देखकर लोग भागने लगे जिसमें शहजादा भी शामिल था। भागते समय वह नाले में गिर गया। आरोप है कि पुलिस ने उसे समय रहते बाहर नहीं निकाला जिससे उसकी जान चली गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *