विद्यालयों में मसाल खेल कार्यक्रम के तहत बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
अंग भारत | मध्य विद्यालय भंगा पथरा में दो दिवसीय मशाल 2024 खेल का कार्यक्रम हुआ.इसमें सात तरह के खेल का आयोजन किया गया. जिसमें बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मी दौड़, 600 मीटर दौड़,साइकलिंग, कबड्डी एवं फुटबॉल का आयोजन हुआ.इस दौरान सभी विधाओं में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.विद्यालय के 14 वर्ष के कम उम्र के लगभग सभी बच्चों ने भाग लिया.जिस मे कुल 100 बच्चों ने भाग लिया.बॉल थ्रो में बालक वर्ग में राजा कुमार,60 मीटर के दौड़ में बालक वर्ग में छोटू कुमार एवं बालिका वर्ग में ओम प्रिया 600 मीटर के दौड़ में सौरभ कुमार एवं बालिका वर्ग में पूनम कुमारी साइकिलिंग में बालक वर्ग में राजू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.वही कबड्डी की टीम कुल पांच टीम बनाया गया था जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम के कप्तान खुशी कुमारी एवं अन्य खिलाड़ी निशिका प्रिया,स्वाति कुमारी, साक्षी कुमारी, तनीषा भारती, छोटी कुमारी मसाला कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक देव कुमार जुगनू एवं रोहित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. खेल के उपरांत सभी बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए प्रशस्ति पत्र विद्यालय प्रधान पंकज कुमार द्वारा सभी बच्चों को प्रदान किया गया.विभाग के द्वारा खेल के आयोजन का मुख्य मकसद बच्चों का सर्वांगीण विकास करना था.जहा इन्हीं विजेताओं का संकुल स्तर पर कार्यक्रम होना है. तत्पश्चात जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर.विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की .इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक मोहम्मद अशफाक अंसारी,काजल गुप्ता,उत्तम कुमार, अंकिता कुमारी, बबली कुमारी गुप्ता,श्वेता कुमारी एवं निशा कुमारी पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी सहभागिता निभाई।