मोतिहारी

विशेष विकास शिविर का आयोजन

मोतिहारी,अंग भारत |  चम्पारण जिले के कुल 196 अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में डॉ० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत् विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरकार के द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से कुल 7388 अनु०जाति एवं अनु० जनजाति के व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया । सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निदेशानुसार आयोजित शिविर स्थल का निरीक्षण जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कराई गई साथ हीं निदेशित किया गया कि आयोजित शिविर में नामित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अनुपस्थिति पाये जाने पर एक दिन के वेतन की कटौती कर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।इस संदर्भ में जिलाधिकारी के द्वारा आयोजित शिविर का नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जा रहा है।  दिवेश दिवाकर, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा बताया गया है कि मोतिहारी प्रखण्ड के टिकुलिया पंचायत के मुशहर टोला वार्ड नं0 13 तथा वासमनपुर के सिवान टोला ककहिया में अवस्थित अनु०जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में श्री शम्भू शरण पाण्डेय, उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण द्वारा अनु० जाति एवं अनु जनजाति के लोगों के साथ दरी पर बैठकर आमजनों की समस्या को सुना गया तथा ऑन-स्पॉर्ट विभिन्न योजनाओं यथा राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि से आच्छादित कराया गया। उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण के इस पहल से आमजन में सरकार के प्रति काफी विश्वास एवं उत्त्साह की भावना को देखी गई। उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण के द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत् सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजनों को आच्छादित करने में काफी उपलब्धियाँ प्राप्त हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *