समाहरणालय बिल्डिंग स्थित लगी आग, एक कार सहित मोटरसाइकिल जल कर राख
गोड्डा अंगभारत:- शनिवार को नया समाहरणालय के पीछे बिल्डिंग स्थित पार्किंग के पास आग लगने से कार सहित आधा दर्जन मोटरसाइकिल जल गई । वहां के कर्मी के आग के सूचना लगते ही अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी गई । सूचना पाते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग को बुझाकर पर पाया गया काबू । आगे लगने का सही कारण नहीं पता चल पाया है।