सीमा समन्वय की बैठक का हुआ आयोजन
मोतिहारी,अंग भारत| अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) की संयुक्त अध्यक्षता में कुण्डवा चैनपुर थाना परिसर में भारत-नेपाल सीमा समन्वय की बैठक आहूत की गई।बैठक में दोनों देश के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने, शराब तस्करी पर निगरानी रखने, प्रतिबंधित समान की तस्करी पर निगरानी रखने, दोनों देशों के बॉर्डर थानों द्वारा सूचना का ससमय आदान प्रदान करने पर चर्चा की गई।बैठक में थानाध्यक्ष, कुंडवा चैनपुर/घोड़ासहन/झारोखर/ जितना, SSB 71वी एवं 20वी बटालियन के इंस्पेक्टर, नेपाल के बॉर्डर एरिया पुलिस चौकियों के प्रभारी एवं APF नेपाल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।