Uncategorized

नए वक्फ कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की

सुपौल, अंग भारत। सोमवार को इमारत-ए- शरिया, फुलवारी शरीफ, पटना तथा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं अन्य संस्थाओं की अपील पर नए वक्फ कानून के खिलाफ तंजीम, सुपौल जिला के नेतृत्व में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग के साथ अन्य समुदाय के लोगों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सुपौल के ईदगाह मैदान में आयोजित सभा में मौजूद लोगों ने पैदल मार्च कर नगर के मुख्य मार्ग हुसैन चौक, महावीर चौक, लोहिया नगर चौक, अंबेडकर चौक होते हुए नगर का भ्रमण किया। सभा को संबोधित करते हुए इमारत-ए-शरिया के उप सचिव मुफ्ती सोहराब नदवी ने कहा कि नया वक्फ कानून मुसलमान के लिए काला कानून जैसा है, वक्फ की संपत्ति जैसे- मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान एवं मदरसा मुसलमानों द्बारा स्वयं दान की गई संपत्ति है, जिसकी देखरेख वह स्वयं कर रहे हैं, परंतु सरकार इसमें दखल अंदाजी कर मुसलमान से उनका हक छीन रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमारत-ए- शरिया, सुपौल के सचिव मो. जमालउद्दीन ने कहा कि सरकार नए वक्फ कानून के तथ्यों को छिपकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है कि, वक्फ की समिति में महिलाओं का प्रवेश दिया जा रहा है परंतु वक्फ की संपत्ति में महिलाओं के प्रवेश के साथ-साथ अगर संसद एवं विधानसभा में भी इन महिलाओं को उम्मीदवार बना कर संसद और विधानसभा में भेजा जाता है तो उसे मुस्लिम समुदाय की महिलाएं और अधिक मजबूत होगीं। उन्होंने कहा कि हम वक्फ से की जाने वाली छेड़छाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा इसके लिए अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपने हाथों में तख्ति लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया तथा वक्फ कानून एवं सरकार के विरोध में नारेबाजी की। हाजी एहसानुल हक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती नेहाल नदवी ने किया जिसमें कांग्रेस के राजनारायण गुप्ता, मिन्नत रहमानी, जितेंद्र झा, राजद के जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, ई. विद्याभूषण, विनोद यादव, भाकपा वाले के अरविद शर्मा, जितेंद्र चौधरी, डॉ.अमन कुमार, जाप जिला अध्यक्ष नंदकुमार चौधरी, मौलाना रमजान अली, मुफ्ती नेहाल नदवी, कारी रिजवान अहमद, मो. सलाउद्दीन, अताउर रहमान,हाफिज नसीम इकबाल, मुफ्ती अकबर काशमी, मौलाना निजामुद्दीन, इनामुल होदा, जिला पार्षद परवेज नैयर, मुखिया जियाउर रहमान, पूर्व प्रमुख जहुर आलम, अनवर अली,सादिक अली, जावेद अख्तर, इरशाद आलम, राजा हुसैन,शाहिद हुसैन उर्फ बबलू, मो. वसीम, सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, महफूज आलम, एजाज मोहम्मद मंसूर आलम वार्ड सदस्य करियो, मौलाना मोहम्मद खुर्शीद जमा मस्जिद करियो , मो ०नाजीर अलम, राजा मुराद नन्नू पत्ती सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *