शंभूगंज से युवक का अपहरण, आठ घंटे के अंन्दर पुलिस ने बरामद कर आठ अपराधी को किया गिरफ्तार
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव के अपहरित युवक को पुलिस ने 8 घंटा के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने इस घटना में शामिल आठ अपराधीयो को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक स्कॉर्पियो वाहन, अपहरित युवक का बाइक और आठ मोबाइल बरामद कर जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव के बंटी कुमार साह पिता विष्णुदेव दास घरेलू सामग्री की खरीदारी करने के लिए शंभूगंज बाजार अपने बाइक से गए थे। जहां की बाजार से लौटने के क्रम में रूदपैय गैस एजेंसी के पास पूर्व से ही घात लगाए बैठे स्कॉर्पियो पर सवार 8 अपराध कर्मियों ने बाइक रुकवा कर युवक बंटी साह को जबरन स्कॉर्पियो पर बिठा लिया और शाहकुंड की ओर लेकर भाग गए। घटना की जानकारी युवक के परिजनों को तभी लगीं जब अपहरकर्ता ने बंटी साह के मोबाइल से उसकी प‘ी जूली देवी के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रूपया का डिमांड किया। साथ ही नही देने पर तरह तरह की धमकी दी। घटना के बाद उसकी प‘ी ने आनन फानन में घटना की जानकारी शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिया। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपहरित को बरामद करने का निर्देश दिया। इसके बाद अपहरित युवक बंटी साह को अपराधी शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक बगीचे में कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की। फिर उस जगह से कहीं अन्य जगहों पर ले जा रहे थे। तब तक मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसडीपीओ विपिन बिहारी, शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार अनि सुभाष मिश्रा,अनि मु सज्जाद पुलिस बल जवानों के साथ वहां पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को देखते ही अपहरण करता स्कॉर्पियो से निकलकर भागने लगा। इसके बाद थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवानों ने खदेड़कर घेराबंदी करते हुए आठ अपराधीयो को पकड़ लिया। साथ ही अपहरित युवक बंटी साह को सही सलामत बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपराधी बाराहाट थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव के मिथिलेश कुमार मांझी, सुमन कुमार, रूपेश कुमार, पिटू कुमार, केनवाटीकर गांव के कुंदन कुमार मांझी व चंदन कुमार मांझी और शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव के आदर्श पटेल व अंजय सिह शामिल है। गिरफ्तार अपराधीयो ने बताया कि बेलारी गांव के बंटी साह का बाराहाट में ही ससुराल है। जिसके पास पैसा बकाया था। नही देने पर उसको डराने के लिए अपहरण किए थे। जबकि शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी का कहना है अगर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए उसे बरामद नहीं किया जाता तो उसके साथ कुछ भी अनहोनी की घटना हो सकता था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आठ अपराध कर्मियों पर उसकी प‘ी जुली देवी के द्बारा कराई गई प्राथमिकी के आधार पर केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।