बांका से लापता 16 वर्षीय किशोर का अमरपुर के झरना पहाड़ी पर मिला शव
अमरपुर/बांका अंगभारत । बांका जिले के विजयनगर से विगत 27 अप्रैल को लापता किशोर का शव 29 अप्रैल को अमरपुर के झरना पहाड़ी से बांका पुलिस के द्बारा बरामद कर लिया है। हत्यारों ने किशोर की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक बांका जिले के विजयनगर निवासी स्व नंदलाल दास का 16 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार है। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने बड़े भाई के साथ बांका गांधी चौंक पर नास्ते की दुकान चलाकर पुरे परिवार का भरण पोषण करता आ रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व अंशु का बगल में अवस्थित नास्ते की दुकान में कार्यरत बाबू टोला निवासी शालीग्राम राय का पुत्र राहुल कुमार के साथ कहासुनी हो गई थी जिसपर राहुल ने अंशु को अंजाम भुगतने की धमकी दिया था। 27 अप्रैल दिन रविवार को अचानक अंशु लापता हो गया। परिजनों ने अंशु की काफी खोजबीन किया लेकिन अंशु का कहीं पता नहीं चल पाया। थकहार कर अंशु की मां कविता देवी ने बांका थाने में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी का गुहार लगाया। बांका टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने महिला के द्बारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मौबाईल लोकेशन के आधार पर बाबूटोला निवासी राहुल कुमार,मुर्गीडीह निवासी टिंकु यादव एवं फागा निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। राहुल कुमार की निशानदेही पर अंशु के शव कोे झरना पहाड़ी से बरामद कर लिया। इधर एसपी ने प्रेस वर्त्ता कर बताया कि मृतक के द्बारा राहुल के परिवार के सदस्य पर हसलील हरकते किया जा रहा था जिस कारण राहुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। राहुल का अपराधी इतिहास रहा है जिसकी जांच की जा रही है।