बीपीआरओ के जांच में नाला निर्माण कार्य में पुराना ईंट लगने का मामला आया सामने
खगड़िया/अंग भारत। बेलदौर बीपीआरओ के जांच में दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर दो में पंचायत योजना के तहत षष्टम वित्त आयोग से बने नाला में पुरानी ईंट लगाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्या शबाना खातून, पंच कजिला बेगम सहित दर्जनों लोगों ने अधिकारियों को आवेदन देकर नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में डीएम के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने इसकी स्थलीय जांच की। जांच के क्रम में ही कार्य एजेंसी के समर्थक एवं विरोधी के बीच गुणवत्ता को लेकर तीखी नोंक-झोंक हुई, जिसमें कार्य एजेंसी प्रमुख सह पंचायत सचिव ने नाला के जमीन कार्य निर्माण में पुरानी ईंट लगा कर निर्माण कार्य करने की बात स्वीकार कर ली। बताया जाता है कि पंचायत के वार्ड नंबर दो में मोहम्मद केसर के घर से गांव के मुख्य नाला तक उक्त योजना के तहत लगभग सात लाख रुपये के लागत से नाला निर्माण कार्य करवाया गया है। इस संबंध में जांच अधिकारी ने निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि इससे जिला प्रशासन को अवगत करवाने के लिए जांच रिपोर्ट बनाकर प्रतिवेदन समर्पित करने की कार्रवाई अपनाई जा रही है।