घुमंतू परिवारों के बच्चों की देखभाल को लेकर डीएम ने उठाए विशेष कदम
बांका,अंगभारत। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर समुखिया मोड़ के पास सड़क किनारे रहने वाले कचरा बीनने वाले घुमंतू परिवारों के बच्चों की देखभाल को लेकर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इन बच्चों और उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बांका, जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सदर अस्पताल, बांका का दौरा किया। सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की जा रही हैं ताकि वे सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकें। जिला योजना पदाधिकारी द्बारा सभी बच्चों को जूते भी प्रदान किए गए। ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान इन बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के तहत सभी बच्चों की सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें समुचित देखभाल और उपचार के लिए एनआरसी में भर्ती कराया गया।