नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलारी पंचायत भवन के समीप नवनिर्मित मंदिर में अक्षय तृतीया के मौके पर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा दी गई। जहां प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 500 से ज्यादा कुमारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलारी गांव के समस्त ग्रामीण के द्वारा पंचायत भवन के समीप बजरंगबली प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मंदिर का निर्माण किया गया। जहां मंदिर में बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा दिया गया। इसके पूर्व शौंडिक संघ बेलारी के द्वारा केदारनाथ मठ परिसर के चंद्रकूप से जल भरकर पांच सौ कुमारी कन्या और महिलाओं ने सिर पर कलश लिए कलश शोभायात्रा निकला। जिसमें आगे आगे दर्जनों घोड़े, ढोल बजा के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा में धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो विश्व का कल्याण हो आदि गगन भेदी नारों से माहौल गूंज रहा था। जहां समस्त बेलारी गांव का भ्रमण करने के बाद कलश शोभायात्रा नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर पहुंचे। जहां पंडितो के द्वारा विधि विधान व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश को स्थापित कराया गया। जहां कलश शोभायात्रा का गांव भ्रमण के दौरान जगह-जगह देखने के लिए और स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने के बाद 24 घंटा का अखंड रामधुन प्रारंभ कर दिया गया है।