प्रखंड के 10 पंचायत के महादलित टोले में विशेष शिविर का आयोजन
घोरैया/बांका अंगभारत। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार और शनिवार को महादलित विकास मिशन के तहत एससी/एसटी टोला में विशेष शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे राशन कार्ड बनाने,विद्यालय में दाखिला, आंगनवाड़ी, जन्म एवं मृत्यु पत्र बनबाने, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता समूह, ई श्रम कार्ड,आयुष्मान भारत कार्ड,पीएम आवास योजना,नलजल योजना, नलीगली सहित कुल 22 योजनाओं से संबंधित मामले का निष्पादन किया जाना है। बुधवार को प्रखंड के 10 पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन कर शिविर में आए मामले का निपटारा किया गया। पैर पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर में पूर्व से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र एवं जॉब कार्ड के आवेदन का निष्पादन करते हुए लोगों को संबंधित कागजात दी गई। आयोजित शिविर में कई विभाग के आवेदन भी प्राप्त हुए जिसका निष्पादन किया जाएगा। शिविर का आयोजन विकास मित्र की अध्यक्षता में हुई जबकि संचालन पंचायत सचिव मनीष कुमार ने किया। इसके पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मंडल, पंचायत सचिव मनीष कुमार, सीआई संजय कुमार, विकास मित्र लक्ष्मण दास, शिक्षक प्रकाश हरिजन एवम टोला सेवक, किसान सलाहकार मुख्य रूप से मौजूद दिखे। हालांकि इस शिविर में पीएचईडी, स्वास्थ्य, आवास एवम मनरेगा विभाग के कर्मचारी नजर नहीं आए। शिविर मे जलनल योजना की शिकायत लेकर आए राजेंद्र हरिजन और झुनझुन पंडित ने संबंधित कर्मचारी को नहीं देख, अंग भारत से अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वार्ड नंबर 5 महादलित टोला में नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे हम लोगों को काफी समस्या होती है।
3 attachments • Scanned by Gmail