शंभूगंज पुलिस ने टेकनिकल सेल की मदद से वृद्ध दंम्पत्ति हत्या कांड के घटना का किया उदभेदन, तीन गिरफ्तार
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज थाना क्षेत्र के करसोप पंचायत अंतर्गत अराजी करसोप गांव से पश्चिम काना बांध में वृद्ध दिव्यांग दंपति की हत्याकांड के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर अपराधियों को खोज निकाला है। पुलिस ने वृद्ध दंम्पत्ति हत्याकांड की घटना का टेक्नीकल सेल की मदद से उदभेदन कर दिया है। जहां पुलिस ने पैरेलल लिस्निंग सिस्टम के जरिए अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के करसोप पंचायत अंतर्गत अराजी करसोप गांव के वृद्ध दंम्पत्ति अनिरूद्ध यादव और उसकी पत्नी चौरसिया देवी को कोई संतान नहीं था। जहां दोनों पैर से भी दिव्यांग था। संतान नहीं रहने के कारण वह अपने हिस्से की 16 कट्ठा जमीन पर झोपड़ी बनाकर गांव से 1 किलोमीटर दूर काना बांध के समीप पिछले 10 वर्षों से रह रहा था। जिसका भरण पोषण दंपति के भांजे नीरज यादव कर रहे थे। जहां 23 अक्टूबर 2024 की रात्रि में ही अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर वृद्धि दिव्यांग दंपति अनिरुद्ध यादव और उसकी पत्नी चौरसिया देवी का निर्मम तरीके से हत्या कर दिया था। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। साथ ही अपराधियों तक पहुंचाने के लिए डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ एफएसएल टीम का भी सहारा लिया। किंतु उनके झोपड़ी के समीप चारो ओर खेत में पानी ही पानी रहने के कारण अपराधियों तक पहुंचने में डॉग स्क्वायड सफलता हासिल नहीं कर सकी थी।
घटना को लेकर पुलिस मृतक दिव्यांग दंपत्ति अनिरुद्ध यादव और उसकी पत्नी चौरसिया देवी के भांजे नीरज यादव के बयान पर शंभूगंज थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया। अंततः पुलिस ने इस कांड का उदभेदन करने के लिए टेक्निकल सेल की मदद लिया। जहां पैरेलल लिस्निंग सिस्टम के जरिए आखिरकार पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई। जब शंभूगंज पुलिस ने मृतक अनिरुद्ध यादव के छोटे भाई मुखलाल यादव की पत्नी गीता देवी और उसके पुत्र नंदन कुमार के साथ-साथ गीता देवी के रिश्ते में समधी लगने वाले पीपरा गांव के विपिन यादव पिता स्व रामाशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। जब उस तीनो से पुलिस ने कड़ाइ के साथ पूछताछ की तो तीनों ने अपराध की घटना को स्वीकार कर लिया। शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया की गिरफ्तार तीनो को जेल भेज दिया गया है।