समारोह पूर्वक स्कूली बच्चों के बीच किया गया पाठ्य पुस्तक का वितरण
धोरैया/बांका अंगभारत। विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। विद्यालय द्वारा किताब पा कर बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। मालुम हो कि माह अप्रैल से ही सभी सरकारी विद्यालयों में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में 30 अप्रैल दिन बुधवार को प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लहौरिया, नवसृजीत प्राथमिक विद्यालय किसनकोल में नामांकित बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज भारती ने विद्यालय में आयोजित समारोह में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के सभी बच्चों को नई किताबें दी जा रही है। सभी अभिभावकों का यह दायित्व है कि बच्चों को दिए गए किताब में कवर निश्चित रूप से लगवा दें ताकि पूरे वर्ष किताब सही तरीके से सुरक्षित रह सके। बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि विद्यालय से शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रत्येक दिन घर के लिए टास्क भी दिया जाता है। आप सभी अभिभावकों से अपेक्षा है कि उस टास्क को पूरा करवा कर तभी डायरी में अपना हस्ताक्षर करें। इधर प्राथमिक विद्यालय लहौरिया के प्रधानाध्यापक बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा रहा है जो अगले दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।