रजौन

डीआरडीए निदेशक ने रजौन पहुंचकर विकास शिविर का लिया जायजा

रजौन/बांका, अंग भारत।  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के समग्र विकास करने के उद्देश्य से विगत 19 अप्रैल से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोले में विकास मित्रों की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां इन दलित व महादलित परिवारों को सरकार के विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 30 अप्रैल को डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास कुमार ने रजौन प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बीडीओ अंतिमा कुमारी के स्थान पर उनके प्रभार में रह रही सीओ कुमारी सुषमा के कुशल नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी आदि के साथ इस विशेष विकास शिविर की समीक्षा की है। इस मौके पर अंचल राजस्व पदाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव, राजस्व कर्मचारी संजय मिश्रा, लाला कुमार, सुशील कुमार, गुड्डू कुमार, बबीता कुमारी, दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास कुमार ने प्रभारी बीडीओ सह सीओ कुमारी सुषमा से विगत 19 अप्रैल से आयोजित विकास शिविर को लेकर बनाए गए माइक्रो प्लान आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी सहित इस कार्य में लगे राजस्व कर्मचारी व विकास मित्र आदि से लेने के अलावे इस शिविर को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *