दो दिवसीय अखंड रामधुन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
फुल्लीडुमर/बांका/अंगभारत। प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत पडावचक में पूर्व मुखिया पंकज कुमार यादव द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर में अष्टयाम संकीर्तन को लेकर बुधवार को 101 कलश के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालु महिलाओं एवं किशोरियों द्वारा मंदिर परिसर से कोझी डैम तक कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा गाजे बाजे, घोडे के साथ आमाटीकर,सादपुर, तेतरियाटीकर,सिमडीकुंड एवं अन्य गांवों का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंची। जानकारी के अनुसार दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन एवं कलश शोभायात्रा का नेतृत्व स्वयं पूर्व मुखिया पंकज कुमार के द्वारा किए जा रहा था। कलश शोभायात्रा के दौरान ग्रामीण एवं अन्य युवाओं ने सक्रिय सहयोग किये।