नवादा में अंग्रेजी शराब बरामद के साथ तस्कर गिरफ्तार
नवादा,अंग भारत। नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर गुुरुवार काे एक वाहन से 675 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 675 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। टीम ने मौके से बेगूसराय निवासी शराब तस्कर सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया है।उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन के जरिए बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने रजौली चेकपोस्ट पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहन से 675 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद विदेशी शराब के साथ युवक को भी धर दबोचा।