पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
कानपुर,अंग भारत | फजलगंज पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच बुधवार देर रात गोविंदपुरी पुल के पास मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दाैरान बदमाश के दाए पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।स्वरूप नगर एसीपी आईपी सिंह ने गुरुवार काे बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी बदमाश आसपास घूम रहा है। पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से गोविंदपुरी पुल के पास बदमाश की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम काे देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आराेपित बदमाश के दाए पैर में एक गोली जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारबदमाश की पहचान नवाबगंज निवासी मोहम्मद आकिब के रूप में हुई है। उस पर हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में 25 मुकदमे फजलगंज थाना में दर्ज हैं। वह काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। आराेपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।