शंभूगंज में बुधवार को नो पंचायतों में लगा विशेष विकास शिविर
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। प्रखंड क्षेत्र में बिहार महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में डां आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को शंभूगंज प्रखंड के नो पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर टोला, हर परिवार व हर सेवा के लक्ष्य को लेकर 22 चयनित विभागों के योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं।बुधवार को मिर्जापुर पंचायत के रविदास टोला श्यामपुर डाका, पकरीया पंचायत के पासवान टोला करसंडी, रामचुआ पंचायत के दास टोला कैशेपुर, छतहार पंचायत के रविदास टोला मालडा, परमानंदपुर पंचायत के पासवान टोला बंधुडीह, भरतसीला पंचायत के रविदास टोला असोता, पड़रीया पंचायत के किरणपुर, विरनौधा पंचायत के पासवान टोला विरनौधा, सगुनी, कसवा पंचायत के पासवान टोला महिसोति गांव में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें काफी संख्या में एससी-एसटी महिला – पुरुषों ने विभिन्न योजनाओं से लाभ व सेवा लेने को लेकर आवेदन दिया।
मिर्जापुर पंचायत के रविदास टोला श्यामपुर डाका टोला
में आयोजित विशेष विकास शिविर का शुभारम्भ पंचायत के मुखिया अंकित कुमार, बीडीओ नीतीश कुमार, विकास मित्र विशेश्वर कुमार रजक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भारत रत्न सह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर बारी – बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।विशेष विकास शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं शिविर में बीडीओ नीतीश कुमार द्वारा लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र वितरण किया गया।शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा शौचालय, जन्म प्रमाण पत्र, वास भुमि, राशनकार्ड, उजाला योजना सहित अन्य अनेकों मांगों का आवेदन दिया गया।इस मौके पर सभी पंचायतों में पंचायत सचिव, सभी विभाग के कर्मी, विकास मित्र उपस्थित थे।