निज जमीन पर बालू रखने का विरोध करने पर पति-पत्नी व उनके पुत्र को पीटकर किया जख्मी:पति की स्थिति गंभीर, रेफर
अमरपुर,बांका,अंग भारत| अमरपुर थाना क्षेत्र के खंजरपुर गांव में निज जमीन पर बालू रखने का विरोध करने पर पति-पत्नी व उनके पुत्र को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। जख्मी मटरू राम, उनकी पत्नी इन्दू देवी तथा पुत्र नितिश कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया। वहीं मटरू राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी मटरू राम ने बताया कि खंजरपुर गांव में नदी किनारे उनकी निज जमीन है जिसपर वह मकान बनाकर रहते आ रहे हैं। उनके घर के आंगन में जबरन गांव के ही बिनोद मंडल, पंकज मंडल अन्य लोगों के साथ नदी से बालू निकालकर रख देते हैं। जब उन्होंने अपने घर के आंगन में बालू रखने का विरोध किया तो बिनोद मंडल, पंकज मंडल, डिम्पल मंडल, विभुती मंडल अपने अन्य परिजनों के साथ लोहे की सरिया व लाठी डंडे से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया। शोर सुनकर जब उनकी पत्नी व पुत्र बीच-बचाव करने आये तो उक्त लोगों ने उन्हें भी पींटकर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।