दुमका

रेजांगला युद्ध में शहीद 114 सैनिकों की समाधि स्थल अहीर धाम की पवित्र माटी की कलशयात्रा का महासभा ने किया भव्य स्वागत

दुमका,अंगभारत।   अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में अहीर रेजिमेंट, जातिगत जनगणना व समाज में राजनैतिक जागरूकता के उद्देश्य से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा रेजांगला युद्ध 1962 में शहीद 114 सैनिकों की समाधि अहीर धाम लद्दाख की पवित्र माटी की कलशयात्रा बिहार राज्य के भ्रमण के पश्चात गुरुवार को साहेबगंज पाकुड़ के रास्ते दुमका जिला में प्रवेश किया। प्रदेश महासचिव सह संताल परगना प्रभारी डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव व जिलाध्यक्ष शिवनारायण दर्बे के नेतृत्व में दुमका जिला के पदाधिकारियों ने पाकुड़ जाकर दुमका लाया गया। इसके पहले राज्य सीमा पर प्रदेश अध्यक्ष यादव पीताम्बर दास, संताल परगना प्रभारी डॉ अमरेन्द्र यादव प्रो. मीरा राय प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), अनीता यादव प्रदेश महिला प्रभारी (कलश यात्रा), नीतू सिंह यादव महासचिव (सोसलमिडिया प्रभारी) सहित महासभा के स्थानीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वागत किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव पंकज यादव शेखर यादव जुआ जिला अध्यक्ष ललित यादव शेष ज्यादा पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।संताल परगना प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 2 और 3 मई को रथ दुमका जिला में भ्रमण करेगा। 4 को गोड्डा जिला में प्रवेश करेगा। शुक्रवार को सुबह यह कलश यात्रा रथ बासुकीनाथ पहुचेंगे। भोले नाथ के दर्शन के उपरांत यादव धर्मशाला बासुकीनाथ के प्रशाल में स्वागत, दर्शन एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दिया जाएगा। तत्पश्चात यह कलश यात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण करने का करते हुए दूसरे प्रखंडों में प्रवेश करेगा। इस अभियान को ऐतिहासिक व जन जन तक पहुँचाने में समाज के लोग प्रयत्नशील हैं। झारखंड प्रदेश के बाद देश के 19 राज्यों में भ्रमण कर 18 नवम्बर रेजांगला दिवस पर जंतर-मंतर दिल्ली पर विशाल सभा के साथ यह कलश यात्रा सम्पूर्ण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *