अवैध निर्माण पर चला एसएमसी का हथौड़ा
सिलीगुड़ी,अंग भारत। सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट में एक इमारत के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।दरअसल, कुछ दिन पहले एसएमसी ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की थी। इसके बाद इमारत के मालिक को नोटिस दिया गया। लेकिन इसके बाद भी मालिक ने अवैध निर्माण नहीं गिराया|एसएमसी के अधिकारी शुक्रवार को पुलिस के साथ इलाके में पहुंचे। इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की काम शुरू हुई। एसएमसी के इस निर्णय से सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति खुश है।इस बारे में सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव खोकन भट्टाचार्य ने कहा कि बाजार में और भी कई अवैध निर्माण है। इन सभी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।