कोलकाता

कोलकाता होटल अग्निकांड : इंटीरियर डेकोरेटर गिरफ्तार, अब तक तीन लोग हिरासत में

कोलकाता,अंग भारत।   कोलकाता के मछुआ फलपट्टी स्थित होटल ऋतुराज में लगी भीषण आग के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और गिरफ्तारी की। इस अग्निकांड में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम खुर्शीद आलम है, जो पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर है। उसे पार्क सर्कस स्थित उसके आवास से पकड़ा गया।इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, इंटीरियर डेकोरेशन के दौरान नियमों की अनदेखी की गई थी और आग फैलाने में सहायक ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों का मानना है कि होटल की पहली मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य ने आग को और भी विकराल बना दिया।इससे पहले एक मई को पुलिस ने ऋतुराज होटल के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि 29 अप्रैल को बड़ाबाजार इलाके के इस छह मंजिला होटल में भीषण आग लग गई थी। दमकल कर्मियों ने 30 अप्रैल को मलबे से 13 जले हुए शव बरामद किए थे, जबकि दो अन्य घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *