पानी की पाईप तोड़ने का विरोध करने पर महिला को पीटकर किया जख्मी:
अमरपुर /बांका अंगभारत | अमरपुर थानाक्षेत्र के शोभानपुर गांव में पानी की पाईप तोड़ने का विरोध करने पर एक महिला को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। जख्मी मथुरा यादव की पत्नी रंजना देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर जख्मी महिला ने बताया कि उन्होंने अपने निज जमीन पर पानी की पाईप लगाया है। गुरूवार को उनकी जेठानी रीना देवी तथा उनका पुत्र चंदन कुमार एवं मनीष कुमार जबरन उनकी पानी की पाईप को तोड़ दिया जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया। मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।