बज्राघात से एक अधेड़ की मौत।
फुल्लीडुमर/बांका/अंगभारत। गुरुवार को शाम 4:00 बजे अचानक आई वर्षा एवं आंधी के साथ बज्राघात से फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के जगतपुर(ईटहरी) बहियार में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। उत्तरी कोझी पंचायत के उपमुखिया राजकुमार देव से मिली जानकारी के अनुसार ईटहरी बहियार में कैथा पंचायत क्षेत्र जगतपुर गांव के 71 बर्षीय किसान बुगो यादव काम कर रहे थे ।जहां अचानक हुए बज्राघात से जख्मी हो कर जमीन पर गिर पड़े एवं बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में स्वजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।