फिल्म

संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

संजय दत्त आखिरी बार तेलुगू फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह नाकाम रही। अब संजू बाबा एक नए अंदाज में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के जरिए वापसी कर चुके हैं। यह फिल्म 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं, कुछ दर्शकों को फिल्म की कॉमेडी पसंद आई तो कुछ ने इसे कमजोर बताया। बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत निराशाजनक रही है। अब देखना होगा कि वीकेंड तक फिल्म अपनी पकड़ बना पाती है या नहीं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 65 लाख रुपये का कारोबार किया है। यह एक बड़ी फिल्म के लिए चौंकाने वाला आंकड़ा है, खासकर तब जब इसके साथ ही अजय देवगन की ‘रेड 2’ जैसी बड़ी फिल्म भी रिलीज हुई है। बता दें, ‘द भूतनी’ का अनुमानित बजट 25 करोड़ रुपये है, ऐसे में इस कमाई के साथ फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना भी चुनौतीपूर्ण लग रहा है।’द भूतनी’ का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त के साथ मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। इसके अलावा पलक तिवारी और सनी सिंह ने भी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। जहां संजय दत्त की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है और फिल्म के कॉमेडी पंच लोगों को हंसी का मौका दे रहे हैं, वहीं फिल्म की कहानी दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस पर ‘द भूतनी’ की टक्कर फिलहाल ‘रेड 2’, ‘केसरी 2’ और ‘हिट 3’ जैसी फिल्मों से हो रही है, जिससे इसके लिए मुकाबला और भी कठिन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *