शिमला

कार सवार युवक से चरस बरामद, गिरफ्तार

शिमला,अंग भारत।  जिला शिमला के देहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को 74 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार सुरिंदर कुमार (40) निवासी गांव खरौरी, डाकघर बागड़ी तहसील देहा अपनी कार (HP 09C 7927) को कारगोली नाले के पास पार्क किए हुए था। शुक्रवार की शाम पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें बैठा सुरिंदर कुमार संदिग्ध पाया गया। तलाशी के दौरान कार से 74 ग्राम चरस बरामद की गई।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चरस कहां से लाया था और इसका क्या उपयोग करने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *