पानीपत:बाइक सवार युवक की गर्दन में घुसा सरिया हुई मौत
पानीपत,अंग भारत। पानीपत के सेक्टर 25 स्थित हरिद्वार बायपास पर एक युवक की बाइक का पहिया गढ्ढे में जाने से संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक पर सवार युवक उछलकर सड़क के बीचों-बीच बने स्ट्रीट पोल के फाउंडेशन पर जा गिरा। फाउंडेशन के सरिए युवक की गर्दन में घुसने उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बिजली निगम ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।चांदनीबाग थाना में शनिवार दी शिकायत में जगबीर ने बताया कि वह गांव बुडशाम का रहने वाला है। वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता है। उसका बेटा अमन शुक्रवार की शाम काम की तलाश में बाइक पर सवार होकर पानीपत शहर में आया हुआ था। रात को उसे सूचना मिली कि अमन का एक्सीडेंट हो गया है।सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर श्याम बाग गार्डन के पास पहुंचा। जहां पूछताछ में उसे पता चला कि सड़क पर गड्ढे में बाइक का टायर जाने से अमन की बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद वह अमन बाइक से उछलकर सड़क पर डिवाइडर के बीच में बन रहे अधूरे स्ट्रीट लाइट पोल फाउंडेशन पर जा गिरा। फाउंडेशन से सरिए निकले हुए थे। जोकि अमन की गर्दन में घुस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना चांदनी बाग में जसबीर की शिकायत पर बिजली ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।