रील बनाकर हुड़दंग कर रहे युवकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन गिरफ्तार
हरिद्वार,अंग भारत। गंगनहर पटरी पर रील बनाकर हुड़दंग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान कर चेतावनी देकर रिहा कर दिया है।जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर के एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में हुड़दंग, स्टंटबाजी करने वालो के खिलाया अभियान चलाया जा रहा है। गंगनहर पटरी पर आसिफ, आलम अंसारी और अनीश रील बनाने के लिए हुड़दंग, स्टंट कर रहे थे, जिनको गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान किया और चेतवानी देकर रिहा किया गया है। टीम में एएसआई राम अवतार, जमशेद अली, अमित कुमार, वसीम अहमद आदि शामिल रहे।