संजीवनी गंगा के बैनर तले रेल यात्राओं को मुफ़्त जल वितरण
पीरपैंती/भागलपुर अंगभारत। स्वयंसेवी संस्था संजीवनी गंगा के द्वारा पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी को देखते हुए मालदा आनंद बिहार एक्सप्रेस के जेनरल कोच के यात्रियों के बीच 400 बोतल स्वच्छ पेयजल का वितरण किया गया।साथ ही साथ रेलवे परिसर क्षेत्र में पौधारोपण कर,बैनर,पोस्टर, माईकिंग से रेलवे परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाने,रेलवे क्रॉसिंग को पार ना करने,स्टेशन परिसर क्षेत्र को, पान-गुटका,आदि खाकर गंदा नहीं करने की अपील की गई। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम 2 मई से आगामी 2 जून तक मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर निरंतर जारी रखने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संजीवनी गंगा के सचिव मो0 अयाज,कार्यकारी अध्यक्ष अनुरंजित कुमार,सदस्य साजिद सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में लोगो को जानकारी दी गई। मौके पर पीरपैंती स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार,रंजीत पासवान,मनोज यादव,हरे राम शर्मा,राजकुमार रजक,मो0 मेराज,कंचन रजक,रविशंकर मो0 जावेद उपस्थित रहे।