स्कूली बच्चे पाठ्य पुस्तक पा कर दिखे खुश
धौरैया/बांका अंगभारत | धोरैया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला पैर में विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार को समारोह पूर्वक स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। विद्यालय में नामांकित बच्चे विद्यालय के द्वारा पाठ्य पुस्तक पा कर काफी खुश दिखे। समारोह में उपस्थित अभिभावक शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों ने पुस्तक वितरण के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया। समारोह के अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक धीरज कुमार सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सोच शिक्षा के स्तर को ऊंचा करना है। बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक समन्वय बनाकर शिक्षा को और मजबूत कर सकते हैं। बच्चों को ससमय किताब उपलब्ध हो जाने से बच्चों को समय के मुताबिक अपना कोर्स खत्म करने में सहूलियत होगी। समारोह में प्रधानाध्यापक धीरज कुमार सिंह, विद्यालय के अन्य शिक्षा और शिक्षिका, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मंडल, विद्यालय में नामांकित बच्चों के अभिभावक मुख्य रूप से मौजूद रहे।