पूर्णिया

अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

पूर्णिया, अंग भारत।अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर गुरुवार को रुपौली विधानसभा क्षेत्र को विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई। रुपौली के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह और कर्मठ जिला परिषद सदस्या प्रतिमा सिंह उर्फ सुनिता सिंह के संयुक्त प्रयासों से गोड़ियर पूरब पंचायत में जिला परिषद द्वारा निर्मित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया गया।वर्षों से लंबित पड़ी मांगों को पूर्ण करते हुए मजदूर दिवस को जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ उसमे गोड़ियर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 06 में चाणू राय के बासा से गोड़ियर घाट तक पीसीसी सड़क,वार्ड संख्या 09 में मुन्नीलाल महतो के घर से प्रदीप महतो के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला, मैन रोड से बाबा अमर सिंह स्थान से कमलेश्वरी मलाकार के घर तक पीसीसी सड़क,वार्ड संख्या 02 में दशरथ महतो के घर से रामपूजन के कामत तक पीसीसी सड़क शामिल हैं। इन योजनाओं का निर्माण जिला परिषद,पूर्णिया के माध्यम से कराया गया।इस अवसर पर विधायक शंकर सिंह ने कहा कि जनता की सेवा मेरा धर्म है, और विकास मेरा संकल्प। ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तीसरे चरण में हम हर घर तक संवाद पहुंचाएंगे, और हर समस्या का समाधान जमीनी स्तर पर करेंगे।मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्य श्रीमती प्रतिमा सिंह उर्फ सुनिता सिंह ने कहा हमारा प्रयास है कि गांव-गांव में सड़क, नाला, जल निकासी और आधारभूत सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचें। यह सिर्फ एक उद्घाटन नहीं है, यह गांव की खुशहाली की शुरुआत है।आज जो काम हुआ है, वह तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस क्षेत्र का हर कोना विकसित न हो जाए। हम जनता के हर विश्वास को ज़मीन पर उतारना जानते हैं और यही हमारी राजनीति और सेवा भावना है। ग्रामवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक व जिला परिषद सदस्य का हृदय से आभार प्रकट किया।मौके पर पंचायत के मुखिया नवीन महतो, विजय महतो, मंजर आलम, बिंदु राय, सुक्कल उरांव, सोनू सिंह निषाद, रूपेश उरांव, सुमन मंडल, डोमन उरांव, दिनेश राय, राजा मंडल, फेंकन राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *