धोरैया

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में विद्यालय के भौतिक सुविधा की दी गई जानकारी

धोरैया/बांका, अंगभारत|  प्राथमिक शिक्षा के निर्देशक द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मालुम हो कि प्राथमिक शिक्षा के निर्देश द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक माह में एक दिन अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। सरकारी विद्यालयों में, यह संगोष्ठी हर महीने के एक शनिवार को होती है जिसमें अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई और उपस्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है। विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय किसनकोल में भी अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर स्कूल में नामांकित बच्चों की अभिभावकों को विद्यालय की भौतिक सुविधा की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज भारती ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 3 मई दिन शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का विद्यालय में आयोजन किया गया। जिसमें माह अप्रैल 2025 में चलाए गए पुनरावृत्ति कक्षा पर चर्चा, बच्चों के नियमित उपस्थिति एवम स्वच्छता पर चर्चा की गई। इसके साथ-साथ आए दिन हो रहे अगलगी की घटना से बचाव को लेकर उपस्थित अभिभावकों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *