तिलडीहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं ने दी 2145 पाठा की बलि, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन स्थल और तांत्रिक शक्ति सिद्धि पीठ के नाम से पूर्वी बिहार का सबसे प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को पाठा बलि का आयोजन किया गया। जहां पाठा बलि चढ़ाने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। एक बकरे पर तीन से चार लोग बलि दिलाने के लिए तिलडीहा मंदिर पहुंचे थे। जिसके कारण मंदिर परिसर में हजारौ की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान प्रशासन ने पाठा बलि आयोजन को लेकर वेरीकेटिंग की व्यवस्था की थी। जिसमें श्रद्धालु कतारबद्ध होकर पहले आओ और पहले बलि दिलाओ का नियम रखा था। जिसके कारण तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में बनाए गए वेरीकेटिंग में शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की आना शुरू हो गई और कतार में खड़े हो गए। जिसके कारण 500 मीटर तक पाठा की बलि चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की कतारे लग गई। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना के पुलिस पदाधिकारी से लेकर बीडीओ नीतीश कुमार ,सीओ जुगनू रानी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान मंदिर परिसर में मशक्कत करते रहे। इस दौरान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई पाठा बाली का आयोजन दोपहर 2:00 बजे तक सिलसिला चलता रहा। जहां कुल 2145 श्रद्धालुओं ने पाठा की बलि चढ़ाई। तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पाठा बलि आयोजन के दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर के मंदिर परिसर में बिजली, पानी ,शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त किया गया था। सीओ जुगनू रानी ने बताई की पाठा बलि आयोजन के पूर्व श्रद्धालु प्रति पाठा 150 रुपए की दर से संकल्प शुल्क रसीद काटते रहे। जिससे शुक्रवार को पाठा बलि के आयोजन से तिलडीहा दुर्गा मंदिर में कुल 32000 रूपया की आय हुई।