शम्भुगंज

भरतशिला गांव के स्कूल परिसर में टुटे तार की चपेट में आने से छात्रा की मौत, बाल बाल बचे दर्जनो छात्रा

शंभूगंज/बांका,अंगभारत।  शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के भरतशिला गांव की एक छात्रा का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक छात्रा 13 वर्ष की थी। जो गांव के ही मध्य विद्यालय भरतशिला में वर्ग चतुर्थ में पढ़ाई करती थी। जबकि दर्जनो छात्रा बाल बाल बच गई। इस घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के भरतशिला गांव की ग्रीस राय की पुत्री सोनाली कुमारी चतुर्थ वर्ग में पढ़ाई करती थी। जहां शुक्रवार को नित्य दिन की भांति पढ़ाई करने के लिए गांव के ही मध्य विद्यालय भरतशिला गई हुई थी। स्कूल में दोपहर में छुट्टी होने के बाद छात्रा सोनाली कुमारी अपना घर आ रही थी। इसी दौरान हाई स्कूल के मैदान के एक भाग में ही एक टुटकर गिरे 440 वोल्ट विधुत प्रवाह तार की चपेट में आने से छात्रा मूर्छित होकर वहीं गिर गई। जबकि कई छात्रा बाल बाल बच गई। घटना के बाद आनन फानन में दौड़े स्थानीय लोगों ने अपने सूझबूझ से छात्रा को विद्युत प्रवाहित तार से हटाया। इसके बाद फिर नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडूमर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद छात्रा के पिता गिरीश राय उसकी मां फूलवती देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मध्य विधालय भरतशिला के प्रधानाध्यापक रामानंद भगत ने इस घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *