11 अविकसित वार्डों मे नगर जन संवाद और मोहल्ला सभा आयोजित कर शीघ्र पूरा होगा निर्माण कार्य – खेमका
पूर्णिया, अंग भारत | सदर विधायक विजय खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनडीए सरकार की योजना से नगर निगम अंतर्गत चिन्हित ग्यारह अविकसित वार्डों में 22 अप्रैल 2025 से 15 मई तक नगर जन संवाद, मोहल्ला सभा कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रशासन एवं नगर निगम अधिकारी की उपस्थिति में वार्डो के विकास हेतु सड़क, नाला, शौचालय, पार्क आदि योजनाओ को सूचिबद्ध कर नगर निगम के माध्यम से शीघ्र निर्माण करने की योजना है।पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के पंचायतो में 136 स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिला जागरूकता रथ के माध्यम से महिला संवाद में सरकार की योजना से महिलाओं को अवगत कराया जा रहा है। तथा ईस्ट ब्लॉक के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोला में शिविर लगाकर प्रशासन को दिनांक 19 अप्रेल से 19 जुलाई तक विकास योजनाओं का लाभुकों को अच्छादन करना है।विधायक ने नगर एवं पंचायत के नागरिकों से आग्रह किया है कि नगर निगम के महोल्ला सभा तथा पंचायत के एससी/एसटी टोला शिविर एवं महिला जागरूकता रथ संवाद में भाग लेकर जनहित के विषयों को प्रशासनिक अधिकारी को सूचीबद्ध करावें ताकि विकास का कार्य तथा सरकार की योजना का लाभ लाभुक को शीघ्र मिल सके। विधायक श्री खेमका ने कहा एनडीए की सरकार में ग्राम एवं नगर का चौमुखी विकास हो रहा है |पूर्णिया नगर निगम अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से विभिन्न वार्डों में 88 सड़क एवं नाला निर्माण की अनुशंसा की गयी है | जिसमें 30 सड़कों का टेंडर बुडकों द्वारा हो चुका है तथा बाकी प्रक्रियाधीन है| विधायक ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी को विभिन्न विभाग के निर्देशानुसार नगर के वार्ड तथा पंचायत के टोलो में चल रहे सभी कार्यक्रमों को जनहित में पारदर्शिता एवं सक्रियता के साथ ससमय पूरा करने को कहा है।