एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 लोगों को गुम हुआ मोबाइल लौटाया
बांका,अंगभारत। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म मे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 लोगों के उनका मोबाइल वापस किया। एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि जिन लोगों का मोबाइल खो जाता है, या चोरी हो जाती है, उसे ट्रेस करने के लिए एक डेडिकेटेड टीम बनायी गयी है। टीम के द्बारा लगातार प्रयास किया जाता है कि मोबाइल का लोकेशन ऑन हुआ या नहीं। अगर मोबाइल को लोकेशन मिल जाता है, तो टीम के द्बारा मोबाइल को बरामद किया जाता है। इसी क्रम में जिले के 17 लोगों को गुम हुआ मोबाइल बरामद किया गया है। सभी लोगों को सूचित किया गया, और उन्हें उनका मोबाइल लौटा जा रहा है। बरामद किये गये मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 3.5 लाख रूपए है। इन मोबाइल को बांका जिले के अलावा दूसरे जिलों व झारखंड राज्य से भी बरामद किया गया है। सभी मोबाइल धारक को उनका मोबाइल लौटाया गया। सभी ने बांका पुलिस को धन्यवाद किया। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि अगर किसी का मोबाइल चोरी होता है, या गुम हो जाता है, वह तुरंत संबंधित थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।