पूर्णिया

थैलेसीमिया संघ परिवार पुर्णिया के अनुरोध पर एवं श्री राम सेवा संघ पुर्णिया ने किया रक्तदान शिविर आयोजन

पूर्णिया,अंग भारत| थैलेसीमिया संघ परिवार पुर्णिया के अनुरोध पर एवं श्री राम सेवा संघ पुर्णिया के मार्गदर्शन में हौटल मैयफेयर एवं ग्रीन वैली के प्रोपराइटर नितेश सिंह के सौजन्य से गुलाब बाग जीरो माइल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्री राम सेवा संघ पुर्णिया के संयोजक राणा प्रताप सिंह , मुरारी सिंह, शुभम वर्मा , आदित्य करण, एवं हौटल मैयफेयर के HR अमित कुमार तिवारी , का मुख्य योगदान रहा। इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी पुर्णिया की टीम ने रक्त संग्रह करने का काम किया, जिसमें डाक्टर के के चौधरी, ANM अनिता कुमारी, जावेद  और मनोज आदि टैक्निकल टीम थे। थैलेसीमिया संघ परिवार के पवन झा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर 8 मई विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य को समर्पित है, जो रक्तदान जागरुकता के साथ साथ थैलेसीमिया जागरुकता अभियान के तहत चलाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक 15 युनिट रक्त संग्रह आज के कैंप में हो चुकी थी। युवा समाजसेवी कुमार शुभम वर्मा ने होटल मैयफेयर के संचालकनितेश सिंह और उनकी समस्त टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि – हमारे समाज के पीड़ित थैलेसीमिया बच्चों के प्रति उन्होंने रक्तदान महादान करवाकर एक बहुत बड़े पुण्य का कार्य करते हुए थैलेसीमिया संघ परिवार पुर्णिया को मदद करने का जो यह काम किया है, वो हमारे पुर्णिया के धरती पर एक सर्वोत्तम उदाहरण है।थैलेसीमिया संघ परिवार पुर्णिया के मुख्य सदस्य ब्रजेश कुमार ने बताया कि इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है और इस तरह के सामुहिक रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे थैलेसीमिया से पीड़ित मासुम बच्चों के लिए अमृत के समान साबित होने वाला है। समाज के हर वर्ग और संगठन से अपील है कि आप सभी लोग भी हमारे पीड़ित बच्चों से जुड़े|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *