नीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम व एसपी ने किया संयुक्त ब्रीफिग
बांका,अंगभारत। नीट परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को संयुक्त ब्रीफिग प्रभारी जिला पदाधिकारी अजीत कुमार व एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता, जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी परीक्षार्थी को प्रात: 11.०० बजे से सुबह ०1.3० बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद ०1.3० बजे परीक्षा केंद्रों के द्बार बंद कर दिए जाएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन बिहारी को संपूर्ण विधि-व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है, जबकि उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार बांका व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार को वरीय स्तर पर विधि-व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।परीक्षा के दौरान आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांका को सभी केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बांका को पेयजल व्यवस्था को सुलभ बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन, बांका को जीवनरक्षक दवाओं से लैस चिकित्सा दल को एम्बुलेंस के साथ नियंत्रण कक्ष में तैनात करने का निर्देश दिया गया है।