मंदिर में रखे दानपेटी का ताला तोड़कर चोर चोरी कर हुआ फरार:
अमरपुर/बांका अंगभारत संवादाता| अमरपुर थानाक्षेत्र के फतेहपुर गाँव स्थित मां काली मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर उनमें रखे नगदी लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज से ग्रामीणों ने चोर की शिनाख्त कर चोरी के पैसों के साथ चोर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।गिरफ्तार चोर थानाक्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव का पुत्र आलोक कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि उक्त चोर फतेहपुर गाँव के समीप अवस्थित युको बैंक में लगे खिड़की को तोड़ने का प्रयास कर रहा था। जब बैंक परिसर की रखवाली कर रहे गार्ड ने शोर मचाया तो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रविवार की सुबह कुछ श्रद्धालु मां काली मंदिर पुजा अर्चना करने आये तो देखा कि मंदिर में रखे दानपेटी का ताला टुटा हुआ है। सुचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर पहुँच गये। मंदिर परिसर के आस पास तथा बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद चोर की पहचान धरमपुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव का पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई। ग्रामीण धरमपुर गांव पहुँच कर चोर को पकड़ लिया तथा उनके घर की तलासी लेने पर उनके घर से मंदिर से चोरी किये गये 43 हजार 630 रूपैया बरामद हुआ। ग्रामीणों ने घटना की सुचना थाने में दिया। सुचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह पुलिस बलो के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर चोर को ग्रामीणों के चंगुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोर से पुछताछ की जा रही है।