रजौन के चार पंचायतों में जीविका द्वारा महिला संवाद का हुआ आयोजन
रजौन/बांका, अंग भारत। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण महिलाओं के आकांक्षाओं के संकलन करने एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से विगत 18 अप्रैल से जिले भर में जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद के 16वें दिन शनिवार 3 मई को रजौन प्रखंड के राजावर-पंचायत के सुजालकोरामा गांव में लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन, धायहरना-महगामा पंचायत के परसौतीपुर में वर्षा जीविका महिला ग्राम संगठन, ओड़हारा पंचायत के कटिया में परी जीविका महिला ग्राम संगठन एवं मोरामा-बनगांव पंचायत के पुनसिया बस्ती में मीठी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से जीविका दीदियों एवं महिलाओं को जीविका के अलावे सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां देने के साथ-साथ उनसे उनकी आकांक्षाएं पूछी गई। इस दौरान उपस्थित महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। मालूम हो जीविका द्वारा यह महिला संवाद का कार्यक्रम प्रतिदिन 4 ग्राम संगठन में होता है, यह कार्यक्रम विगत 18 अप्रैल से शुरू हुआ है और आगामी 2 जून तक लगातार चलेगा। इस मौके पर जिला कार्यालय से सीएफ जय कुमार, प्रखंड कार्यालय से बीपीएम मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं इसके अलावे सुजालकोरामा गांव में सामुदायिक समन्वयक (सीसी) मिथुन कुमार, लेखापाल (बीके) प्रीति कुमारी, सीएम प्रीति कुमारी, परसौतीपुर में सीसी नंदकिशोर कुमार, पुनसिया बस्ती में एसी लक्ष्मी कुमारी एवं कटिया में सीसी शांता भारती सहित काफी संख्या में जीविका दीदी एवं कैडर आदि उपस्थित थे।