अमरपुर

विकसित बिहार के लिए शिक्षित होना बेहद जरुरी:आईपीएस विकास वैभव

अमरपुर/बांका अंगभारत|  अमरपुर शहर के एसडी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले युवा संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस पटना के आईजी विकास वैभव उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उदघाटन आईपीएस विकास वैभव, विधालय के निर्देशक मणिनारायण साह,रवि कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश साहा, लेट्स इंस्पायर के दिपक तिवारी, ओपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना तथा स्वागत गान से किया गया। कार्यक्रम में विधालय की छात्र -छात्राओं तथा कसेरा डांस एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चों ने लोकगीत एवं देशभक्ति संगीत पर मनमोहक नृत्य कर आये हुए अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहा बांका जिला ऐतिहासिक विरासत से भरपुर है। बांका जिले को विदेशो में भी पहचान मिले इनके लिए सभी को जात-पात, भेद-भाव मिटाकर एकजुट होकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय तथा विक्रमशिला विश्वविद्यालय है जहां देश विदेश से छात्र एवं छात्राये शिक्षा ग्रहण करने आते थे।लेकिन आज बिहार के लोग उच्च शिक्षा,स्वास्थ्य के लिए दुसरे देश पलायन कर रहे हैं।लेट्स इंस्पायर का एक ही स्वप्न है कि सन् 2047 तक ऐसे बिहार का निर्माण हो जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।बिहार की जनसंख्या 14 करोड़ है जिसमें 09 करोड़ युवाओं की संख्या है। देश में सभी राज्यों का सर्वे कराया गया जिसमें सिक्किम राज्य के युवाओं की प्रतिमाह औसतन कमाई 48 हजार, दिल्ली की 38 हजार, तेलांगाना की 29 हजार तथा सभी राज्यों से सबसे कम बिहार की औसतन कमाई है। बिहार के व्यक्ति प्रतिमाह औसतन पांच हजार 28 रूपैये की कमाई करते हैं। बिहार की अर्थव्यवस्था 14.5 प्रतिशत बढ़ गई है फिर भी बिहार से पलायन रूकने का नाम नहीं ले रही है। बिहार के पलायन रोकने के लिए बड़ी क्रांति लानी होगी। उन्होंने कहा कि लेट्स इंस्पायर नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा करती आ रही है। लेट्स इंस्पायर तीन बिंदु पर कार्य कर रही है जिसमे पहला शिक्षा, दुसरा उध्मिता, महिला सशक्तिकरण है। लेट्स इंस्पायर के तहत 14 जिला के अंदर 26 नि:शुल्क गार्गी विधालय संचालित किया जा रहा है जिसमें नौ विधालय महिला संचालित कर रही है। 2028 तक हर जिले में पांच-पांच उध्धमी स्टार्टर करने की योजना है। बिहार बदलने के लिए सामाजिक परिवर्तन जरूरी है। कार्यक्रम के पश्चात आईपीएस विकास वैभव ने दसवी तथा इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं, समाजिक कार्यो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाजसेवी को मौमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिल्पा सोनी, कुमारी हनी, रामबालक शर्मा, रामकिशोर ईश्वर उर्फ कारू मुखिया, डॉ दिव्यानंद देव, चंदन चौधरी, डॉ राज आनंद, शंभु साह, प्रकाश अश्क, अशोक साह, शंकर महतो, सन्नी कुमार साह समेत लेट्स इंस्पायर के कार्यकर्ता गण व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *