सकहारा में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन
रजौन/बांका, अंग भारत। प्रखंड के सकहारा पंचायत में भी अब लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सकहारा गांव में मनरेगा योजना से नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीयू) का विधिवत उद्घाटन डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास कुमार, रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर पंचायत की मुखिया अमृता देवी, नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर, मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, नवादा-खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह उच्च माध्यमिक विद्यालय नवादा बाजार के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर सिंह, जिला समन्वयक उत्तम प्रकाश, पंकज भारती, सिकंदर राव, प्रकाश राजपाल, विनय सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक नकुल भारती के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि एवं सभी स्वच्छताकर्मियों के अलावे काफी संख्या में पंचायतवासी आदि उपस्थित थे। इस उद्घाटन समारोह के दौरान पंचायतवासियों के बीच साफ-सफाई एवं उपयोगिता शुल्क आदि पर विशेष तौर पर बल दिया गया